विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2017

बीजेपी सांसद की रेल मंत्री को खरी-खरी, कहा- जिसने कभी ट्रेन में यात्रा नहीं की वे रेलवे के मालिक बने

बेतिया से दिल्ली के लिए चलने वाली एकमात्र ट्रेन 'सत्याग्रह एक्सप्रेस' का परिचालन रद्द किए जाने से काफी नाराज हैं सांसद संजय जायसवाल, फेसबुक पर जाहिर किया गुस्सा

बीजेपी सांसद की रेल मंत्री को खरी-खरी, कहा- जिसने कभी ट्रेन में यात्रा नहीं की वे रेलवे के मालिक बने
सांसद संजय जायसवाल.
पटना: बिहार के बेतिया के भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने अपनी ही सरकार के मंत्री पियूष गोयल पर हमला किया है. हालांकि यह हमला उन्होंने फेसबुक के माध्यम से किया है. फेसबुक पर उन्होंने रेलमंत्री को लिखा कि जो कभी ट्रेन पर चढ़ा नहीं वह रेल का मालिक बनकर बैठा है. अब इसे आप क्या कहेंगे. सांसद अपने क्षेत्र से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को एकाएक बंद किए जाने से नाराज हैं.  

रेलवे की कार्यप्रणाली से नाराज सांसद संजय जायसवाल ने गुस्से में फेसबुक पर पोस्ट लिखी है. पोस्ट में उन्होंने कहा है - ''रेल को अफसरशाही नष्ट करने पर तुली हुई है. रेल दुर्घटना न हो इसलिए लाइन ठीक करने के नाम पर सभी ट्रेनें लेट चलने लगीं. जैसे इतना काफी नहीं था, अब अचानक सूचना मिली कि तीन दिसंबर से सत्याग्रह एक्सप्रेस को कैंसिल किया जा रहा है. जो कभी रेल में यात्रा ही नहीं किए वे सब अब रेल के मालिक हैं. जब मैंने डीआरएम को फोन किया तो वे कहते हैं कि उन्हें भी यह सूचना अखबार से मिली है.''

यह भी पढ़ें : दिल्ली में सुबह छाया रहा कोहरा, देरी से चल रहीं है 19 ट्रेनें

जायसवाल का कहना है कि रोज कई ट्रेनें कई-कई दिनों के लिए रद्द कर दी जाती हैं. कब कौन सी ट्रेन कितने दिनों तक रद्द कर दी जाएगी, यह बात रेल डिवीजन के अधिकारियों को भी पता नहीं होती. इसकी सूचना अखबारों से मिलती है. अभी पटना से दिल्ली चलने वाली प्रमुख ट्रेन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन भी कई दिनों के लिए रद्द किया गया है. अपने क्षेत्र बेतिया से दिल्ली के लिए चलने वाली एकमात्र ट्रेन सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किए जाने से सांसद काफी गुस्से में हैं.

भाजपा सांसद ने गुस्से में यह भी लिखा कि ''मैं चुनाव प्रचार का सारा काम छोड़कर दिल्ली रेल मंत्री एवं रेल ट्रैफिक मेंबर से मिलने जा रहा हूं. सत्याग्रह मेरे इलाके से चलने वाली एकमात्र ट्रेन है और दुख इस बात का है कि जीएम तक को मालूम नहीं है कि ट्रैन फॉग के कारण रद्द की जा रही है. यह काफी शर्मनाक बात है. मैं बहुत कुछ लिखना चाहता हूं, मगर मैं अपनी बात पार्टी फोरम में ही कहूंगा.''

VIDEO : रेलवे में सवा लाख से ज्यादा पद खाली

बहरहाल इन दिनों रेलवे अपनी नाकामी छुपाने के लिए आनन-फानन में कई ट्रेनें रद्द कर रही है ताकि ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों के गुस्से से बचा जाए. मगर सांसद संजय जायसवाल इस बार रेल मंत्री पीयूष गोयल से आमने-सामने बात करने को तैयार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com