प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने गुरूवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि ममता बनर्जी नीत राज्य सरकार वहां की पुलिस के माध्यम से उनके परिवार को परेशान कर रही है. ठाकुर ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में पुलिस ने उनके घर की बिना कारण घेराबंदी कर रखी है और उनके परिवार के सदस्यों को परेशानी होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह संसद सत्र के दौरान दिल्ली आते हैं तो वहां उनके परिवार के सदस्यों पर अत्याचार किया जाता है। वहां डर का माहौल बनाया जा रहा है.
ठाकुर ने अपने घर पर हमला होने और लूटपाट होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक सांसद के साथ पुलिस का ऐसा बर्ताव है तो आम आदमी के साथ क्या होगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं