विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2022

भगवा कपड़ों में विधानसभा पहुंचे चार राज्यों में जीत से उत्साहित भाजपा के विधायक

भाजपा की झारखंड इकाई ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में मिली जीत के लिए पार्टी नेतृत्व को बधाई दी और कहा कि इन चार राज्यों के लोग ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ चाहते थे.

भगवा कपड़ों में विधानसभा पहुंचे चार राज्यों में जीत से उत्साहित भाजपा के विधायक
विधायक झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भगवा कपड़े में पहुंचे और परिसर में ‘जय श्री राम' के नारे लगाए.
रांची:

उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत से उत्साहित पार्टी के विधायक झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को भगवा कपड़े में पहुंचे और परिसर में ‘जय श्री राम' के नारे लगाए. देश और उत्तर प्रदेश में ‘कल्याणकारी परियोजनाओं/योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए भाजपा विधायकों ने कहा कि दोनों नेताओं के अथक प्रयास से अपराध में भी कमी आयी है.

उनमें से कुछ विधायकों ने विश्वास जताया कि भगवा लहर झारखंड विधानसभा चुनाव में भी कमाल दिखाएगी. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा, ‘‘हिन्दुत्व का एजेंडा और विकास ने उत्तर प्रदेश में कमाल किया है. पार्टी झारखंड का आगामी विधानसभा चुनाव भी इन्हीं मुद्दों पर लड़ेगी.''

भाजपा की झारखंड इकाई ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में मिली जीत के लिए पार्टी नेतृत्व को बधाई दी और कहा कि इन चार राज्यों के लोग ‘कांग्रेस मुक्त भारत' चाहते थे.

यह भी पढ़ें
पुष्कर धामी ने उत्तराखंड में भाजपा को सत्ता में पहुंचाया, खुद का ही चुनाव हार गए
गोवा की क्षेत्रीय पार्टी एमजीपी ने दिया समर्थन, भाजपा के पास अब 25 सीटें
योगी आदित्यनाथ: मिथक तोड़ने वाले संन्यासी, लगातार दूसरी बार संभाल सकते हैं उत्तर प्रदेश की कमान

चार राज्यों में जीत के बाद नितिन गडकरी ने कहा - BJP राज्यों के विकास के लिए काम करेगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com