विधायक झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भगवा कपड़े में पहुंचे और परिसर में ‘जय श्री राम' के नारे लगाए.
रांची: उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत से उत्साहित पार्टी के विधायक झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को भगवा कपड़े में पहुंचे और परिसर में ‘जय श्री राम' के नारे लगाए. देश और उत्तर प्रदेश में ‘कल्याणकारी परियोजनाओं/योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए भाजपा विधायकों ने कहा कि दोनों नेताओं के अथक प्रयास से अपराध में भी कमी आयी है.