विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

बीजेपी विधायक संगीत सोम के दादरी बयान की हो रही है जांच : जिला मजिस्ट्रेट

बीजेपी विधायक संगीत सोम के दादरी बयान की हो रही है जांच : जिला मजिस्ट्रेट
दादरी में बीजेपी विधायक संगीत सोम (फाइल फोटो)
दादरी / लखनऊ: दादरी में पीट-पीट कर हत्या मामले को लेकर राजनीतिक विवाद तेज होने के बीच जिला मजिस्ट्रेट ने सोमवार को कहा है कि कानूनी विशेषज्ञों से विवादित बीजेपी विधायक संगीत सोम के भाषण के वीडियो फुटेज की जांच करने को कहा गया है और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने बीजेपी पर 'हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का आरोप लगाया।

जिला मजिस्ट्रेट एनपी सिंह ने कहा, उन्होंने (सोम ने) जो कुछ कहा है, उसकी वीडियोग्राफी कराई गई है...। मैंने कानूनी विशेषज्ञों से उनके भाषण की जांच करने को कहा है...उन्होंने जो बयान गांव में दिया और जो बयान मीडियाकर्मियों को दिया, अगर कानून के अनुसार किसी कार्रवाई की जरूरत हुई तो की जाएगी।

इस बीच लखनऊ में आजम खान ने बीजेपी पर दादरी मामले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप लगाया। उन्होंने आरएसएस पर भी हमला बोला और कहा कि वह धार्मिक आधार पर समुदायों को बांटने के लिए मुद्दों की तलाश कर रही है। सपा नेता ने कहा कि वह दादरी हत्या के बारे में संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र भेज रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com