Uma Bharti मध्य प्रदेश में शराबबंदी के लिए अभियान छेड़ेंगी
भोपाल:
मध्य प्रदेश में बीजेपी की शिवराज सिंह सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती (BJP leader Uma Bharti) ने ऐलान कर दिया है कि वो राज्य में शराबबंदी लागू करवाकर रहेंगी. शराबबंदी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि वो प्रदेश में शराबबंदी का मुहिम चलाएगी और 15 जनवरी के बाद से उनके नेतृत्व में शराबबंदी का अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार वो गंगाजी को गंगासागर छोड़कर आएंगी और उसके बाद इस मुहिम में जुट जाएंगी. उमा भारती ने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वीडी शर्मा के नेतृत्व में शराबबंदी होगी. उमा भारती इससे पहले भी कई बार प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं