
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी की अश्लील सीडी बनाने का दावा करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पटेरिया को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
भाजपा की राज्य इकाई के मीडिया प्रभारी हितेश वाजपेयी ने बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पटेरिया को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है।
इससे पहले पटेरिया ने पूर्व वित्त मंत्री राघवजी की अश्लील सीडी बनाने का दावा किया था। पटेरिया का कहना है कि उन्होंने यह कदम पार्टी में व्याप्त गंदगी को खत्म करने के लिए उठाया है।
राघवजी के नौकर राजकुमार दांगी और घनश्याम कुशवाहा द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राघवजी से वित्त मंत्री पद से इस्तीफा मांग लिया था।
राघवजी की सीडी को लेकर कांग्रेस पर आरोप लग रहे थे लेकिन शनिवार को स्थिति एकदम पलट गई। भाजपा नेता पटेरिया ने शनिवार को पत्रकारों के सामने दावा किया कि राघवजी की सीडी उन्होंने बनवाई है। वह पार्टी में व्याप्त गंदगी को खत्म करना चाहते हैं और राघवजी जैसे नेता की वास्तविकता को सामने लाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया।
शिवशंकर पटेरिया के सीडी बनवाने के दावे के बाद भाजपा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा से भी मुलाकात की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं