भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विभिन्न राज्यों में विधानसभा उपचुनाव (By-polls 2020) के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की रविवार को घोषणा की. बीजेपी ने पांच राज्यों की 16 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. भाजपा ने जिन राज्यों में उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओडिशा शामिल हैं. बीजेपी की ओर से विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले उप-चुनाव 2020 के लिए इन नामों को स्वीकृति दी है.
गुजरात की 7 और छत्तीसगढ़ में एक सीट पर उपचुनाव
छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट से डॉक्टर गंभीर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, गुजरात की अबदासा से प्रद्युमन सिंह जडेजा, मोरबी से बृजेश मिश्रा, धारी से जे.वी. काकड़िया, गधादा से आत्माराम परमार, कर्जन से अक्षय पटेल, दंग्स से विजय पटेल और कप्रादा से जीतूभाई चौधरी उम्मीदवार होंगे.
झारखंड उपचुनाव
दुमका विधानसभा सीट से लुईस मरांडी जबकि बेरमो से योगेश्वर महतो बीजेपी के प्रत्याशी होंगे. लुईस मरांडी पूर्व में झारखंड सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. वहीं, कांग्रेस ने बेरमो उपचुनाव के लिए कुमार जयमंगल "अनूप सिंह" को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
मणिपुर में वानगोई से ओइनाम लुखोई सिंह, वांगजिंग-टेना से पोनम ब्रोजन सिंह, सैतु से नगामथंग हाओकिप, सिंघात से जिनसुआनहुआ उर्फ जी.एस. हैपूज़ोउ उम्मीदवार होंगे. बीजेपी ने ओडिशा की दो सीट बालासोर से मानस कुमार दत्ता और तिरतोल से राजकिशोर बेहेरा को प्रत्याशी बनाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं