विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

गुजरात में भी तैयार हैं बीजेपी के 'पन्ना प्रमुख', यूपी में कारगर हुई थी यह रणनीति

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी रणनीति बदल कर माइक्रो मैनेजमेंट पर काम किया था जिसका उसे जबरदस्त फायदा मिला.

गुजरात में भी तैयार हैं बीजेपी के 'पन्ना प्रमुख', यूपी में कारगर हुई थी यह रणनीति
गांधीनगर:

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. 16 सालों की सत्ता विरोधी लहर झेल रही बीजेपी के सामने और भी कई चुनौतियां हैं. एक तो पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल हर मंच से बीजेपी के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं. हाल ही में गौरक्षकों के उत्पात से दलित वर्ग भी खासा नाराज है और इसके भी युवा नेता उभर कर सामने आ रहे हैं और सबसे बड़ी बात गुजराती अस्मिता के नाम पर सभी गुजरातियों को एक कर देने का माद्दा रखने वाले नरेंद्र मोदी का चेहरा भी इस बार नहीं है. कांग्रेस इन्हीं के मौके को भुनाना चाहती है. लेकिन कैसे? कांग्रेस की रणनीति तो कहां है? यूपी में बीजेपी के प्रचंड बहुमत दिलाने वाले 'पन्ना प्रमुखों' की तैनाती यहां भी होगी. कांग्रेस इस बीजेपी की इस रणनीति का सामना कैसे करेगी?


मुझे जेल में डालने के लिए कैसी-कैसी साजिशें नहीं की गईं : पीएम मोदी, 10 खास बातें

कौन हैं यह 'पन्ना प्रमुख' : आम तौर पर सभी पार्टियां की रणनीति बूथ स्तर तक होती है. हर बूथ के लिए 3 से 4 कार्यकर्ता तैनात किए जाते हैं और इनका एक प्रमुख होता है जिसमें उनकी जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बूथ में आने वाले सभी लोगों को वोट पार्टी के पक्ष में कर सकें. लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी रणनीति बदल कर माइक्रो मैनेजमेंट पर काम किया और उसने बूथ प्रमुख की बजाए पन्ना प्रमुख बनाने का फैसला किया. इसमें एक गांव की वोटर लिस्ट के एक पन्ने को हर कार्यकर्ता को दी गई और कहा गया कि इस पन्ने में आने वाले सभी वोटरों को वोट दिलाने की जिम्मेदारी उसकी है. मतलब हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दे दी गई और उस पन्ने में आने वाले सभी वोटरों को प्रतीकात्मक तौर पर उस कार्यकर्ता को नेता बना दिया गया. पूरे चुनाव में कार्यकर्ता अपना पन्ना लेकर घर-घर घूम  पार्टी की नीतियों का प्रचार करते रहे. अभी तक सभी पार्टियां बूथ प्रमुख बनाने की रणनीति पर ही काम करती हैं लेकिन इसमें कई बार बूथ प्रमुखों और उसके अंतर्गत कार्यकर्ताओं में ही मतभेद हो जाते हैं इसका नुकसान वोटिंग वाले दिन उठाना पड़ता है.

कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज, कहा- जब-जब गुजरात का चुनाव आता है, उन्हें बुखार आता है

गुजरात में भी तैयार हैं पन्ना प्रमुख : गुजरात में 50128 पोलिंग बूथ हैं. एक बूथ पर बीजेपी के 15 से 20 पन्ना प्रमुख पन्ना तैनात किए जाएंगे. इस हिसाब से करीब 7 लाख पन्ना प्रमुख तैनात किए जाएंगे. हर पन्ना प्रमुख को लगभग 40 से 48 वोटरों की सूची दी जाती है. आपको बता दें कि 2012 से ही बीजेपी गुजरात में पन्ना प्रमुख को तैयार करने का काम रही है जो यहां पर पार्टी की नीतियों के प्रचार के साथ-साथ इन वोटरों को पोलिंग बूथ तक ले जाने का काम करेंगे.

वीडियो : पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला


दूसरी पार्टियों के पास नहीं है इतना बड़ा ढांचा : यह बात किसी से छिपी नहीं है कि गुजरात में संगठन को लेकर बीजेपी के आगे कोई भी पार्टी नहीं ठहरती है लेकिन अगर विधानसभा चुनाव जीतना है तो कांग्रेस को बीजेपी की इस चक्रव्यूह के खिलाफ रणनीति बनानी ही होगी. हालांकि राहुल गांधी गुजरात में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए युद्ध स्तर पर कर रहे हैं इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है लेकिन अभी पार्टी को बहुत मेहनत करना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
गुजरात में भी तैयार हैं बीजेपी के 'पन्ना प्रमुख', यूपी में कारगर हुई थी यह रणनीति
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com