जहांगीरपुरी बुलडोजर मामले पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारतीय जनता पार्टी से कई सारे सवाल पूछे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी कहीं स्कूल, कॉलेज, रोजगार, महंगाई कम करने की बात करती नजर नहीं आएगी. केवल गुंडई और लफंगाई की बात करती हुई नजर आएगी. इनके नेता गुंडई और लफंगाई करते हुए देखे जाएंगे या गुंडे दबंगों का सम्मान करते हुए नजर आएंगे. देश की अगली पीढ़ी को पढ़ाने का इनके पास कोई काम नहीं, नौकरी देने का कोई काम नहीं है.
BJP ने अराजकता का माहौल बना रखा है। वह हर तरफ़ गुंडाई और लफंगाई का नाम बन गई है। अगर ये गुंडागर्दी और लफंगाई को बंद करना है तो इसका सरल तरीका है कि भाजपा के मुख्यालय में बुलडोज़र चला दो, लफंगों के मुख्यालयों में अपने आप बुलडोज़र चल जाएगा: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/6t8QkYSr4z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2022
जहां देखो कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी हर तरफ गुंडई और लफंगाई का नाम बन गई है. पिछले 8 साल से भारतीय जनता पार्टी देश की सत्ता में है. 8 साल में इन्होंने स्कूल, अस्पताल, रोजगार और महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं किया. केवल लड़ाई, झगड़े, मारपीट और महिलाओं से छेड़छाड़ करने को बढ़ावा दिया. ट्रैक्टर और बसों से कुचलवाने को बढ़ावा दिया. अगर देश में ये गुंडई और लफंगाई बंद करनी ,है तो सबसे सरल तरीका है कि बीजेपी के हेड क्वार्टर पर बुलडोजर चला दो.
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि ये लोग रोहिंग्या की बात करते हैं. बहुत जिम्मेदारी के साथ बीजेपी के सामने दो सवाल पूछना चाहता हूं. पहला कि पिछले 8 साल में देश भर में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी और रोहिंग्या को क्यों बसाया BJP ने? बताओ कितने बांग्लादेशी और रोहिंग्या को कहां-कहां बसाया है. इन्होंने खूब बसाया है और दंगे की प्लानिंग करते हैं. दूसरा सवाल कि आज जिन अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने का ड्रामा किया गया इनको पिछले 15 साल में दिल्ली नगर निगम ने खुद क्यों बनवाया? इसके लिए किस बीजेपी नेता ने पैसा खाया था? जिन बीजेपी नेताओं ने संरक्षण देकर यह अवैध कंस्ट्रक्शन बनवाए उनके घर भी तोड़े जाएं.
VIDEO: जहांगीरपुरी: नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल, लोगों ने कहा- वैध दस्तावेज के बावजूद की कार्रवाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं