विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2021

हरियाणा: किसानों के प्रदर्शन और कांग्रेस की कोशिशों के बावजूद बीजेपी सरकार ने विश्‍वास मत जीता

कांग्रेस पार्टी के तमाम प्रयासों के बावजूद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार विश्‍वास मत  में जीत हा‍सिल करने में सफल रही है.

हरियाणा: किसानों के प्रदर्शन और कांग्रेस की कोशिशों के बावजूद बीजेपी सरकार ने विश्‍वास मत जीता
मनोहर लाल खट्टर सरकार को 55 विधायकों का समर्थन मिला
चंडीगढ़:

किसानों के विरोध प्रदर्शन और विपक्षी कांग्रेस पार्टी के तमाम प्रयासों के बावजूद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar government) विश्‍वास मत में जीत हा‍सिल करने में सफल रही है.भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका.अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 32 वोट पड़े जबकि सरकार के समर्थन में 55 वोट पड़े . दूसरे शब्‍दों में कहें तो बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को 55 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ. 5 निर्दलीय और हलोपा के गोपाल कांडा ने भी सरकार का समर्थन किया.

अमित शाह से मिले CM खट्टर, कहा - आंदोलन में हुए नुकसान की भरपाई के लिए लाएंगे कानून

गौरतलब है कि 90 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के 40 विधायक हैं. भाजपा के पास जेजेपी के 10 और पांच निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं. विधानसभा में दो सीटें खाली हैं. अभी बहुमत का आंकड़ा 45 है.प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से बुधवार को भाजपा-जजपा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्‍ता ने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार किया था. पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाले हरियाणा मंत्रिमंडल के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.गौरतलब है कि हरियाणा में किसान आंदोलन का खासा जोर है. राज्‍य के कई हिस्सों में किसानों ने कहा है कि जो भी विधायक उनकी मांगों का समर्थन नहीं करेंगे, उनका वे बहिष्कार करेंगे.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: