संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा के विधायकों से खट्टर सरकार के खिलाफ वोट की अपील की

हरियाणा विधानसभा में कुल 90 विधायक हैं, जिनमें से एक इनेलो विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं मनोहर लाल खट्टर की सरकार में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भारी दबाव है. जाट बहुल इलाकों में दबदबा रखने वाली इस पार्टी के 10 विधायक हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा के विधायकों से खट्टर सरकार के खिलाफ वोट की अपील की

हरियाणा विधानसभा में कुल 90 विधायक हैं,

नई दिल्ली:

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने हरियाणा के विधायकों से मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ मतदान की अपील की है. किसान नेताओं ने हरियाणा की सरकार को किसान विरोधी बताया है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हरियाणा विधानसभा में 10 मार्च को मनोहर लाल खट्टर की बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के सभी लोगों से यह अपील करता है कि वो बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर सभी विधायकों (खासकर बीजेपी और जेजेपी के विधायकों) के पास जाएं.

 उनसे अपील करें कि वो अविश्वास प्रस्ताव में किसान विरोधी बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ वोट डालें. हरियाणा के सभी विधायकों को यह संदेश देने की जरूरत है कि जो विधायक किसान आंदोलन के इस निर्णायक समय में किसानों के साथ खड़ा नहीं होगा, उस विधायक को जनता आने वाले समय में सबक सिखाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हरियाणा विधानसभा में कुल 90 विधायक हैं, जिनमें से एक इनेलो विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं मनोहर लाल खट्टर की सरकार में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भारी दबाव है. जाट बहुल इलाकों में दबदबा रखने वाली इस पार्टी के 10 विधायक हैं.