देश की दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर 'बयान वार' थमने का नाम नहीं ले रहा. कोरोना महामारी, लद्दाख संघर्ष के अलावा दूसरे मुद्दों पर भी ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाने का मौका नहीं छोड़ रहीं. गुरुवार को इमरजेंसी यानी आपातकाल की 45वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुछ बीजेपी नेताओं ने ट्वीट करके कांग्रेस पर प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से निशाना साधा था. इसी कड़ी में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने सिलसिलेवार ट्वीट करके पीएम नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) के मामले में कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती यूपीए सरकार (2007-08) को आड़े हाथ लिया और मशहूर गांधी परिवार पर PMNRF धनराशि का निजी हितों (राजीव गांधी फाउंडेशन) में उपयोग करने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रमुख (JP Nadda) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'धन के लिए एक परिवार की भूख ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस के शाही राजवंश को आत्म-लाभ के लिए अनियंत्रित लूट के लिए माफी मांगनी चाहिए!'.''
One family's hunger for wealth has cost the nation immensely. If only they have devoted their energies towards more constructive agenda.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 26, 2020
The Congress' Imperial Dynasty needs to apologise to the unchecked loot for self-gains!
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'भारत के लोगों ने देश के जरूरतमंद नागरिकों की मदद करने के लिए अपनी मेहनत की कमाई को PMNRF को दान कर दिया. इस सार्वजनिक धन को एक परिवार की ओर से संचालित फाउंडेशन में 'डायवर्ट' करना न केवल एक संगीन धोखाधड़ी है, बल्कि भारत के लोगों के लिए बड़ा धोखा भी है.
People of India donated their hard-earned money to PMNRF to help their fellow citizens in need. To divert this public money into a family run foundation is not only a brazen fraud but also a big betrayal of the people of India.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 26, 2020
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे लिखा, 'संकट में लोगों की मदद करने के लिए बना पीएमएनआरएफ, यूपीए सरकार के वर्षों में राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसे दान कर रहा था. PMNRF बोर्ड में कौन बैठा? श्रीमती सोनिया गांधी. RGF की अध्यक्षता कौन करता है? श्रीमती सोनिया गांधी. यह पूरी तरह से निंदनीय, और नैतिकता की अवहेलना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं