विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2013

भाजपा का हमला, बोली राहुल गांधी ने लांघी सीमा

भाजपा का हमला, बोली राहुल गांधी ने लांघी सीमा
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को प्रधानमंत्री पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है। पार्टी ने कहा कि हम राहुल गांधी की निंदा करते हैं क्योंकि उन्होंने सीमा पार की है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दागी नेताओं को सुरक्षा कवच देने वाला अध्यादेश कैबिनेट से पास कर राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा है। राहुल गांधी ने इस अध्यादेश के विरोध में इसे बकवास करार दिया और कहा कि इसे फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए।

अपना विरोध जताने के लिए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी भी लिखी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा राहुल की पीएम को चिट्ठी, अध्यादेश पर विचार, कैबिनेट, राहुल गांधी, दागी नेताओं पर अध्यादेश, कांग्रेस उपाध्यक्ष, Rahul Gandhi, Ordinance, Congress, BJP