विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

बीजेपी लोगों को दोबारा ठग नहीं सकती : यूपी चुनाव को लेकर बोले लालू यादव

बीजेपी लोगों को दोबारा ठग नहीं सकती : यूपी चुनाव को लेकर बोले लालू यादव
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो
मुंबई: बीजेपी के मिशन यूपी को आड़े हाथों लेते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बीजेपी यूपी के लोगों को दुबारा ठग नहीं सकती। लालू मुंबई में NDTV इंडिया समेत चुनिंदा पत्रकारों से बात कर रहे थे।

लालू यादव का दावा है कि बीजेपी यूपी में कोई चमत्कार नहीं दिखा सकेगी... क्योंकि, पार्टी के दावों की हवा निकल गई है। बिहार में जिस तरह से बीजेपी कुछ नहीं कर सकी, वैसा ही हाल उसका यूपी में होगा। लालू ने दावा किया कि वे सभी आरएसएस विरोधी ताकतों को एकसाथ लाएंगे और बीजेपी को यूपी में पस्त करेंगे। लालू का कहना है कि आरएसएस मुक्त भारत उनका मक़सद है।

उनसे जब पूछा गया कि यूपी में किसकी सरकार बनेगी? तो हंस के कह गए... हमारे समधीजी की सरकार बनेगी। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेहतरीन काम किया है। इस बातचीत में वैसे तो लालू, राहुल गांधी के आगामी राज्याभिषेक के सवाल को टाल गए। उनका कहना है कि राहुल का मामला कांग्रेस का अंदरुनी मामला है। वे उस पर कुछ नहीं बोलेंगे।

लालू अपने हार्ट ट्रीटमेंट के लिए गुरूवार को मुंबई आए हुए हैं। शुक्रवार को प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ. पांडा से मुलाक़ात कर वे अपना चेकअप कराएंगे। ज्ञात हो कि चंद साल पहले मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में लालू यादव की हार्ट सर्जरी हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, लालू प्रसाद यादव, राजद अध्यक्ष, मिशन यूपी, मुंबई, BJP, Lalu Prasad Yadav, RJD Chief, BJP Mission UP, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com