विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2013

2014 के लिए टीम मोदी का ऐलान, 20 समितियां बनाई गईं

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों से काफी पहले भाजपा ने ‘टीम मोदी’ के तहत प्रचार के विभिन्न पहलुओं को देखने के लिए 20 समितियों के गठन का ऐलान किया।

नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली भाजपा की केन्द्रीय चुनाव अभियान समिति के तहत सारी समितियां काम करेंगी और मोदी को रिपोर्ट करेंगी।

चुनाव अभियान समिति में 11 अन्य सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें मुरली मनोहर जोशी, एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, अनंत कुमार, थावरचंद गहलौत, रामलाल, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और मनोहर पारिक्कर शामिल हैं।

भाजपा संसदीय बोर्ड की हुई बैठक के बाद 20 समितियों में शामिल सदस्यों की सूची जारी की गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार ने बताया कि मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्रीय चुनाव अभियान समिति का मार्गदर्शन अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी एवं पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे।

भाजपा संसदीय बोर्ड ने राजनाथ और मोदी को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए विभिन्न पहलुओं को देखने वाली समितियों के गठन के लिए अधिकृत किया था। दोनों नेताओं ने समितियों का गठन कर इसमें सदस्यों को नामित किया।

वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को ‘घोषणापत्र’ तैयार करने वाली समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसमें जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा, प्रेम कुमार धूमल, सुशील कुमार मोदी, जुएल उराव, विजय कुमार मल्होत्रा, लक्ष्मीकांत चावला, सत्यपाल मलिक, बंडारू दत्तात्रेय, विजया चक्रवर्ती, सत्यनारायण जटिया, शाहनवाज हुसैन, महेश चंद्र शर्मा, कंचन गुप्ता और षणमुखनाथन बतौर सदस्य शामिल हैं।

कानून कमेटी में सतपाल जैन, भूपेंद्र यादव और पिंकी यादव को शामिल किया गया है। ट्रांसपोर्ट कमेटी में मुख़्तार अब्बास नक़वी और अनिल जैन रहेंगे। प्रचार सामग्री कमेटी में बलवीर पुंज, प्रभात झा और विनय सहस्त्रबुद्धे रहेंगे।

सोशल मीडिया कमेटी का जिम्मा पीयूष गोयल को तथा यूपीए पर चार्जशीट कमेटी में रविशंकर प्रसाद, गोपीनाथ मुंडे, निर्मला सीतारमन और मीनाक्षी लेखी को शामिल किया गया है। बुद्धिजीवी जोड़ो कमेटी में राजीव प्रताप रूडी और प्रकाश जावड़ेकर शामिल हैं।

नए वोटर कमेटी में अमित शाह, नवजोत सिंह सिद्धू, त्रिवेंद्र रावत और पूनम महाजन को रखा गया है। पब्लिसिटी कमेटी में सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, सुंधाशु त्रिवेदी और अमित शाह रहेंगे।

पूर्वोत्तर कमेटी में एसएस आहलुवालिया, तापिर गाओ और किरन रिजूजू हैं। बूथ डाटा कमेटी में राजीव प्रताप रूडी, सुधा यादव और रेणू कुशवाहा को शामिल किया गया है।

जन अभियान कमेटी नितिन गड़करी और वैंकेया नायडू के हवाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, टीम मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, Narendra Modi, BJP Poll Panel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com