
I congratulate Prime Minister Shri @narendramodi and Indian Army for surgical strikes on terror launch pads in Pakistan Occupied Kashmir.
— Amit Shah (@AmitShah) September 29, 2016
शाह ने ट्वीट किया - मैं मोदी तथा भारतीय सेना को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बधाई देता हूं. शाह ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को भीषण नुकसान पहुंचाया है. सेना की यह कार्रवाई उसके पराक्रम और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.
Indian Army has inflicted heavy damage on terrorists, without any casualty, reaffirms Army's valour and commitment to nation's security.
— Amit Shah (@AmitShah) September 29, 2016
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत सुरक्षित महसूस कर रहा है. शाह ने कहा - निर्दोष भारतीयों पर हमला करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने और आतंकवाद के खिलाफ कोई रियायत न सुनिश्चित करने के लिए मैं एक बार फिर भारतीय सेना को सलाम करता हूं.
I again salute the valour of Indian Army for giving befitting reply to those attacking innocent Indians & ensuring zero tolerance on terror.
— Amit Shah (@AmitShah) September 29, 2016
कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि कांग्रेस भारतीय सेना की ओर से पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हमले का पूरे दिल से समर्थन करती है. सेना की इस बहादुरी पर सलाम.
INC wholeheartedly supports the surgical strike on terror pads in POK by Indian Army. Salute the valour of our armed forces.
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) September 29, 2016
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, पीओके में सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना को बधाई. मोदी सरकार आतंक के खिलाफ लड़ाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
Congratulate the #IndianArmy for successfully carrying out surgical strikes in PoK. Namo Govt is fully committed in its war against terror.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 29, 2016
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि भारत माता की जय, पूरा देश भारतीय सेना के साथ है.
बीजेपी नेता परेश रावल ने ट्वीट किया है कि भारतीय सेना को सलाम, जय हो.भारत माता की जय। पूरा देश भारतीय सेना के साथ है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 29, 2016
Hats off indian army ...Jai Ho !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 29, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं