नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात करीब 400 बाइकर्स ने कृष्णा मेनन मार्ग के पास जमकर हंगामा किया। जहां बाइकर्स ने हंगामा किया, वहीं गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का आवास भी है।
बाइकर्स बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। पुलिस ने बाइकर्स की पिटाई की और करीब 250 बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने करीब 400 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनके घरवालों को बुलाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं