विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2014

बिहार के जमुई में नौका पलटने से तीन की मौत

जमुई:

बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गरही डैम में एक नौका के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच से छह लोग लापता बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार नवादा जिले के कौआकोल थाना अंतर्गत कसियाटांड़ गांव के करीब 15 लोग एक नाव पर सवार होकर बाराटांड़ जा रहे थे। इसी दौरान गरही डैम के बीच में नौका पलट गई।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना में अब तक तीन लोगों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पांच से छह लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए।

लापता लोगों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है। घटनास्थल पर जिले के जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह पहुंच गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार नौका हादसा, जमुई नाव हादसा, नौका डूबी, Bihar Boat Tragedy, Jamui Boat Tragedy, Boat Capsizes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com