
सिवान : बिहार के सिवान में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही टेम्पो के पलटने से एक टीचर और तीन बच्चों की मौत के बाद बवाल हो गया है। हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि जब लोग ज़ख़्मी बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे तब कई डॉक्टर ड्यूटी से नदारद थे, जिससे नाराज़ स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। उग्र लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
हालात बिगड़ते देख अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं