विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2022

बिहार के मुस्लिम परिवार ने ढाई करोड़ रुपये की जमीन दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के लिए दान की

Virat Ramayan Mandir : ट्र्स्ट जल्द ही 25 एकड़ जमीन और हासिल करेगा.विराट रामायण मंदिर दुनिया में सर्वप्रसिद्ध और 12वीं सदी के अंगकोरवाट के मंदिर से भी लंबा होगा.

बिहार के मुस्लिम परिवार ने ढाई करोड़ रुपये की जमीन दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के लिए दान की
world's largest Temple : बिहार के पूर्वी चंपारण में बनेगा विराट रामायण मंदिर
पटना:

देश में तमाम मसलों पर धार्मिक मतभेदों के बीच बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल कायम करने वाली एक खबर सामने आई है. बिहार के एक मुस्लिम परिवार (Muslim family) ने दुनिया के सबसे बड़े मंदिर (world largest Hindu temple)के निर्माण के लिए अपनी 2.5 करोड़ रुपये की जमीन दान कर दी. यहां दुनिया का सबसे बड़े मंदिर विराट रामायण मंदिर (Virat Ramayan Mandir) का निर्माण पूर्वी चंपारण के कैठवालिया इलाके में हो रहा है. सोमवार को रिपोर्टरों से बातचीत करते हुए पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इश्तियाक अहमद खान ने ये जमीन दान करने का फैसला किया है. वो पूर्वी चंपारण से ताल्लुक रखते हैं और उनका गुवाहाटी में कारोबार है.

बिहार चुनाव: सीतामढ़ी में अयोध्या की तर्ज़ पर माता सीता का मंदिर बनाना चाहते हैं चिराग पासवान

इश्तियाक ने हाल ही में मंदिर को जमीन दान में देने से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी कीं. पूर्व आईपीएस अफसर कुणाल ने कहा कि पूर्वी चंपारण (East Chanmparan) के सब डिविजन केशरिया के रजिस्ट्रार ऑफिस में ये औपचारिकताएं पूरी की गईं. आचार्य ने कहा कि इश्तियाक खान के परिवार द्वारा ये भूमि दान में देना सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे की बड़ी मिसाल है. मुस्लिमों के सहयोग के बिना ये सुनहरा प्रोजेक्ट पूरा होना मुश्किल था. महावीर मंदिर ट्र्स्ट (Mahavir Mandir Trust) अब तक मंदिर निर्माण के लिए 125 एकड़ जमीन प्राप्त कर चुका है.

ट्र्स्ट जल्द ही 25 एकड़ जमीन और हासिल करेगा.विराट रामायण मंदिर दुनिया में सर्वप्रसिद्ध और 12वीं सदी के अंगकोरवाट के मंदिर से भी लंबा होगा. अंगकोरवाट मंदिर की ऊंचाई 215 मीटर है. पूर्वी चंपारण के परिसर में ऊंचे शिखरों वाले 18 मंदिर होंगे और इसके शिव मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा. इस मंदिर की लागत करीब 500 करोड़ रुपये होगी. नई दिल्ली में संसद भवन के निर्माण में लगे कई नामचीन वास्तुकारों की मदद से जल्द ही वास्तु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन फाइल करते हुए मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com