रविवार सुबह चिराग पासवान माता सीता की जन्मस्थली पर पूजा करेंगे. बिहार चुनाव में अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लिए सबसे ज़्यादा कोई चर्चा में हैं तो चिराग पासवान हैं. हर दिन पेपर की सुर्ख़िया चिराग के नीतीश पर किए सवालों से लिखी जा रही हैं. चिराग ने अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट को लॉन्च किया जिसमें बिहार की कई समस्याओं का समाधान था. लेकिन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में चिराग ने एक महत्वपूर्ण वादा भी किया है.
वो वादा है माता सीता के जन्म स्थान को विश्वपटल पर ले जाने का और अयोध्या की तर्ज़ पर माता सीता के मंदिर और उस जगह को विकसित करना. चिराग ने कहा, ''राम बिना सीता अधूरे हैं मैं माता सीता का मंदिर निर्माण करूंगा ताकि श्रद्धालु माता सीता और राम के दर्शन क्रम में कर सकें.'' सीतामढ़ी से अयोध्या तक 6 लेन की सड़क बना कर सिया-राम कॉरिडोर बनाना चाहते हैं चिराग.
उन्होंने कहा, 'बिहार में कई महान दिव्य शक्तियों का जन्म हो चुका है लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है किसी ने अपनी धरोहर को बचाने का प्रयास नहीं किया. प्रदेश सरकार का राजस्व भी इससे बढ़ेगा. सीतामढ़ी में इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.' चिराग पासवान कहना है की बिहार में जो भी दिव्य शक्तियां रही हैं उन सबको धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं