पटना:
बिहार के समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेश्वर हजारी को एक बार फिर मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई है। एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा मौका है जब सांसद को फोन पर ऐसी धमकी मिली है। सांसद हजारी ने शनिवार को बताया कि उनके मोबाइल पर भेजे गए एसएमएस में कहा गया है, "बेटा तुम क्या समझते हो कि केस करके बच जाओगे। अखबार में छपवा देने से क्या होगा। दो दिनों के अंदर तुम्हारे सारे परिवार को मार दूंगा तब तुम्हें समझ में आएगा। पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।" उन्होंने बताया कि इस मामले में पटना के सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और एसएमएस भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पूर्व ही हजारी के मोबाइल पर चार विभिन्न फोन नंबरों से एसमएमएस भेजकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी और रुपये नहीं दिए जाने पर पुत्र की हत्या करने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मनीष नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, एमएलए, धमकी, मोबाइल