विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2021

बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जमुई पुलिस ने जंगल में छिपाए विस्फोटक-हथियार किए बरामद 

बिहार (Bihar) में नक्सलियों (Naxalists) की तरफ से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश को निष्फल करते हुए जमुई पुलिस (Jamui Police) ने शनिवार को बड़ी मात्रा में जंगल में छिपाकर कर रखे गये विस्फोटक बरामद किये हैं.

बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जमुई पुलिस ने जंगल में छिपाए विस्फोटक-हथियार किए बरामद 
बिहार पुलिस ने सौ किलो अमोनियम नाईट्रेट, देशी मास्ककेट और देशी कटटा बरामद किया.
जमुई:

बिहार (Bihar) में नक्सलियों (Naxalists) की तरफ से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश को निष्फल करते हुए जमुई पुलिस (Jamui Police) ने शनिवार को बड़ी मात्रा में जंगल में छिपाकर कर रखे गये विस्फोटक बरामद किए हैं. जमुई पुलिस को सूचना मिली थी कि झाझा थानाक्षेत्र के तहत जुडपनिया जंगल में नक्सलियो का दल जुट रहा था. पुलिस ने हथियारों को बरामद कर लिया है. जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल के मुताबिक यह नक्सली निर्माणाधीन पुल और सड़क को नुकसान पहुंचाने की तैयार कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 215 सीआरपीएफ के योगेंद्र सिंह मौर्या के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक अभियान सुंधाशु कुमार, उप समादेष्टा सीआरपीएफ 215 संदीप कुमार, सीआरपीएफ 215 के सहायक समादेष्टा अमर राज, ए सटीएफ उप निरीक्षक बैकुंड और झाझा थाना पदस्थापित पुअनि वीरभद्र कुमार सिंह, सअनि दिलीप कुमार चौधरी बलो के साथ टीम का गठन किया गया.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने तीन मशीन और एक वाहन में लगाई आग

उन्होंने बताया कि जुडपनिया जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान जुडपनिया गांव के रख्खा बटको के जंगल में संदिग्ध हालात में जमीन के अंदर छिपाकर एक पलास्टिक का ड्रम बरामद हुआ जिसे खोलने पर उससे सौ किलो अमोनियम नाईट्रेट और पास ही एक देशी मास्ककेट और देशी कटटा बरामद हुआ. झाझा थाना में एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस घटना में नक्सली पिंटू राणा के गिरोह का हाथ है. उनके मुताबिक इस घटना में एक नया नाम विजय कुमार का आ रहा है जो पूर्व में नक्सली मामले में जेल जा चुका है. विजय ही विस्फोटक डिलीवरी कर रहा था.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आतंक, मालगाड़ी के तीन इंजन और 18 डिब्बे पटरी से उतरे

एसपी के मुताबिक फिलहाल पुलिस नक्सलियों के खिलाफ आगे भी नई तकनीक से अपने स्तर से कार्रवाई करती रहेगी और फिलहाल जो भी नाम इस मामले मे सामने आ रहा है उसपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.  

एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस, उसकी पत्नी समेत 6 नक्सलियों से पूछताछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com