विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2012

बिहार : आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

मुंगेर जिले में मुफसिल थाना के मय गांव में अंगीठी से 25 घरों में भीषण आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में मुफसिल थाना के मय गांव में अंगीठी से शनिवार तड़के 25 घरों में भीषण आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक मवेशी भी झुलसकर मर गए।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सत्तो यादव नामक ग्रामीण के घर पर अंगीठी से आग लगने के कारण उसके परिवार के पांच सदस्यों की झुलस कर मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और दो व्यस्क हैं। जब यह घटना हुई, तब सत्तो का परिवार सो रहा था।

कुमार ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि आसपास फूस से बने करीब 25 मकान जल गए। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fire In House, Bihar Fire Incident, घर में लगी आग, बिहार अग्निकांड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com