विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 17, 2020

सुशील मोदी को हाशिये पर रख नीतीश कुमार समेत बिहार में कितने निशाने साध रही है BJP?

सुशील मोदी के विदाई के बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व अब सरकार और पार्टी अपने मनमाफिक तरीके से चलाएगा, साथ ही पार्टी में भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय की जोड़ी का सिक्का चलेगा.

Read Time: 4 mins
सुशील मोदी को हाशिये पर रख नीतीश कुमार समेत बिहार में कितने निशाने साध रही है BJP?
सुशील मोदी को बीजेपी ने पार्टी राजनीति से अलग-थलग कर दिया है. (फाइल फोटो)
पटना:

भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) को क्या निपटाना चाहता है? पिछले तीन दिनों के घटनाक्रम से साफ है कि वो चाहे सुशील मोदी हों या प्रेम कुमार या नंद किशोर यादव या विनोद नारायण झा, इन सभी वरिष्ठ नेताओं को अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व सरकार से अलग रखना चाहता है, इसलिए जिन्हें मंत्री पद का अनुभव नहीं वैसे तारकिशोर प्रसाद को सीधे उप-मुख्यमंत्री बनाया गया. लेकिन सभी के पास यह सवाल है कि बीजेपी आखिर अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को एक साथ हाशिए पर लाकर नए लोगों को मौका क्यों दे रही है?

सबसे पहले रविवार को, बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें कोई नेता नहीं चुना गया. सारे विधायक केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का इंतजार करते रह गए. वो आए लेकिन सीधे स्टेट गेस्ट हाउस गए और वहां सुशील मोदी को यह फरमान जारी कर दिया कि आपको विधानमंडल दल का नेता अपने करीबी तारकिशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी के नाम की घोषणा करना है. क़ायदे से ये घोषणा बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में होनी चाहिए थी लेकिन चूंकि सभी लोग नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के लिए जुटे थे तो सुशील मोदी ने वहां घोषणा की और बाद में भरे मन से ट्वीट भी किया, जबकि उनका स्टाफ भी यह मानकर चल रहा था कि नेता वही रहेंगे और उप-मुख्यमंत्री भी.

इसके बाद न तो सुशील मोदी, नीतीश कुमार के साथ दावा पेश करने गए, न ही पार्टी की किसी सरकार गठन से सम्बंधित किसी बैठक के लिए उन्हें बुलाया गया. हद तो तब हो गई जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम शपथ ग्रहण के बाद कुछ नेताओं के साथ पटना के एक होटल में कुछ घंटों के लिए बैठे तो सुशील मोदी को बुलाया तक नहीं गया.

यह भी पढ़ें: बिहार: शपथ ग्रहण के दौरान नीतीश कुमार से हो गई यह बड़ी चूक, क्या हैं इसके मायने...

नीतीश कुमार से सहानुभूति रखने वाले नेता नहीं चाहिए

लेकिन सवाल है कि सुशील मोदी के साथ बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ऐसा अपमानजनक व्यवहार क्यों कर रहा है? जानकारों की मानें तो इसका एक ही जवाब दिखता है कि बीजेपी को अब बिहार में नीतीश कुमार से सहानुभूति रखने वाले नेता नहीं चाहिए क्योंकि उन्हें लगता है कि जब तक नीतीश कुमार के प्रति आक्रामक रूख नहीं अपनाया जाएगा तब तक सता अपने पाले करने में कामयाब नहीं हो सकते. सुशील मोदी विरोधी नेताओं का मानना है कि हर दिन ट्वीट और बयान देकर उन्होंने बीजेपी को नीतीश का पिछलग्गू बना दिया था, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी और नाराजगी देखी जा सकती थी.

वहीं सुशील मोदी के समर्थकों के अनुसार, वो चाहे लालू-राबड़ी राज हो या महागठबंधन की सरकार, अगर सुशील मोदी का निरंतर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अभियान ना होता तो ये सरकारें नहीं जातीं. दूसरा, चुनाव के बीच जैसे कोरोना से निकलने के बाद वो सीधे प्रचार में गए, वैसा उदाहरण किसी नेता ने पेश नहीं किया और नीतीश कुमार के साथ इतने अंतर्विरोध के बावजूद आज तक अगक गठबंधन कायम है तो इसका एक कारण सुशील मोदी हैं. यह बात अलग है कि राजनीति में उनसे जूनियर देवेंद्र फडणवीस अब उनके राजनीतिक भविष्य के बारे में बाइट दे रहे हैं.

सुशील मोदी के विदाई के बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व अब सरकार और पार्टी अपने मनमाफिक तरीके से चलाएगा, साथ ही पार्टी में भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय की जोड़ी का सिक्का चलेगा.

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नीतीश CM जरूर बने लेकिन बड़े भाई की भूमिका में BJP

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"जय बाबा बर्फानी": PM मोदी ने अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर तीर्थयात्रियों को दी शुभकामनाएं
सुशील मोदी को हाशिये पर रख नीतीश कुमार समेत बिहार में कितने निशाने साध रही है BJP?
"छठी बार जीतकर आया हूं, आप हमको सिखाएंगे...", जब नारा लगाने से रोके जाने पर किरेन रिजिजू से बोले पप्पू यादव
Next Article
"छठी बार जीतकर आया हूं, आप हमको सिखाएंगे...", जब नारा लगाने से रोके जाने पर किरेन रिजिजू से बोले पप्पू यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;