बिहार (Bihar) की डिप्टी सीएम व भाजपा नेता रेणु देवी (Renu Devi) ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को सही बताया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वैक्सीन बनवाने में सरकार का खरबों रुपया खर्च हुआ है. लोगों को इसकी भी चिंता करनी चाहिए. वैक्सीन लगवाकर हम स्वस्थ रहेंगे, तो आगे भी पैसा कमाते रहेंगे. रेणु देवी ने यह बयान आज बेतिया में दिया है.
डिप्टी सीएम आज बगहा में एक शुगर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन करने पहुंची थीं. यहां उन्होंने बारिश और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से गन्ना किसानों को हो रहे नुकसान के सवालों पर यह बात कही.
पेट्रोल , डीज़ल का दाम क्यों बढ़ रहा हैं सुनिये बिहार के @NitishKumar मंत्रिमंडल में उप मुख्य मंत्री @RenuDeviMLA को …@ndtvindia @anuragdwary pic.twitter.com/Bj8XwF1dGl
— manish (@manishndtv) November 12, 2021
उन्होंने कहा कि जो लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल कर रहे हैं, वो प्रोपेगेंडा कर रहे हैं. मैं जनता और किसान भाइयों से अपील करना चाहती हूं कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन बनवाने में खरबों-खरब रुपए खर्च किए हैं. वैक्सीन लगवाकर लोगों को सुरक्षित किया है. हमने छोटे-छोटे बच्चों को वैक्सीन लगवाकर उनका भविष्य सुरक्षित किया है. लोगों को इस बात को महसूस करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. डीजल का दाम अभी 10 रुपये तक कम हुआ है. आगे भी निश्चित रूप से कम होगा.
गन्ना किसानों को कहा-संयम बरतें
गन्ना किसानों ने कीमतें बढ़ाने की मांग की तो, डिप्टी सीएम ने उन्हें संयम बरतने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार आपको मुआवजा देगी. किसानों का कहना था कि लगातार भारी बारिश से फसल को बहुत नुकसान हुआ है. उसपर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने इसके उत्पादन लागत को भी बढ़ा दिया है. सामान्य गन्ने के लिए वर्तमान कीमत 315 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं