विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

अरुण जेटली के समर्थन में खुलकर सामने आई बिहार बीजेपी

अरुण जेटली के समर्थन में खुलकर सामने आई बिहार बीजेपी
अरुण जेटली (फाइल फोटो)
पटना: मंगलवार को बिहार बीजेपी न केवल अरुण जेटली के समर्थन में उतरी बल्कि दरभंगा से पार्टी संसद कीर्ति आजाद और उन सभी नेताओं के खिलाफ करवाई करने की मांग की जो अपने बयानों से पार्टी की सार्वजनिक रूप से किरकिरी कर रहे हैं। बिहार बीजेपी के वरिष्ट नेता और विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ये संसद अपने बयानों से विपक्षी दलों के हाथ में खेल रहे हैं।

निश्चित रूप से इस बयान से जेटली खुश होंगे। सुशील मोदी उनके करीबी रहे हैं और उनके राजनीतिक जीवन में गोविंदाचार्य के बाद जेटली ने राजनीतिक गुरु की भूमिका अदा की हैं। आने वाले दिनों में कीर्ति के खिलाफ पार्टी करवाई भी कर देगी, लेकिन सवाल है कि सुशील मोदी ने पार्टी के अन्य सांसदों के खिलाफ भी करवाई की मांग की हैं, उससे लग रहा हैं कि उन्हें अंदाजा हैं कि कीर्ति के खिलाफ करवाई होने पर केंद्रीय नेतृत्व और सुशील मोदी के रवैये से नाराज बिहार से बीजेपी सांसदों का नाराज गुट मुखर हो सकता हैं और उन्हें भी मुह खोलने के लिए अभी से चेतावनी दे दी गई है।

पार्टी के जानकारों का मनना है कि कीर्ति आजाद के खिलाफ करवाई होने पर राजकुमार सिंह जैसे संसद उनके समर्थन में खुल कर आ सकते हैं जिससे नेतृत्व की परशानी और बढ़ सकती है। लेकिन, पार्टी में जितना उठा पठक होगा उसका सीधा लाभ भी आने वाले दिनों में उनके विरोधियों नितीश और लालू को मिल सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, समर्थन, बिहार बीजेपी, Arun Jaitley, Support, Bihar BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com