विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2020

बिहार की सभी रैलियों में जनता का ढेर सारा प्यार मिला, इस भूमि को चरण स्पर्श: पीएम नरेंद्र मोदी

Bihar Election 2020: प्रधानमंत्री मोदी ने किए कई ट्वीट, कहा- एक जनसेवक के रूप में बिहार की भूमि को चरण स्पर्श, मुझे जनसेवा के लिए और प्रतिबद्ध करता है

बिहार की सभी रैलियों में जनता का ढेर सारा प्यार मिला, इस भूमि को चरण स्पर्श: पीएम नरेंद्र मोदी
Bihar Assembly Election 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान खत्म होने के बाद बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है.
नई दिल्ली:

Bihar Election 2020: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार (Bihar) में अपना चुनावी अभियान समाप्त करने के बाद आज बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया और बिहार के बारे में विचार साझा किए. उन्होंने कई ट्वीट करके अपनी बात कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ''पिछले दिनों मुझे बिहार के अपने भाइयों-बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मिला. सासाराम में पहली रैली से लेकर सहरसा में आखिरी रैली तक जनता ने हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार दिया. एक जनसेवक के रूप में बिहार की भूमि को चरण स्पर्श मुझे जनसेवा के लिए और प्रतिबद्ध करता है.''

पीएम मोदी ने कहा कि ''बिहार ने हमेशा लोकतंत्र के मूल्यों को ही सर्वोच्च माना है. इसलिए बिहार के लोग सुशासन की राजनीति ही पसंद करते हैं. राजनीतिक चेतना से लेकर सामाजिक मंथन तक, तीज-त्योहार से लेकर खान-पान तक बिहार अद्भुत है. यही बिहार की प्राणवायु है. यही आत्मनिर्भर बिहार की नींव है.''

उन्होंने कहा कि ''मुझे बिहार में NDA की सभी रैलियों में एक समानता दिखी- युवाशक्ति और नारीशक्ति की बढ़चढ़ कर भागीदारी. अगर NDA यहां लगातार जीत हासिल कर रहा है तो ये इनका ही आशीर्वाद है. हमें इस आशीर्वाद से ही लगातार काम करने की ऊर्जा मिलती है. बिहार के युवा और महिलाएं NDA में उम्मीद देखते हैं.''

प्रधानमंत्री ने कहा कि ''जनधन से लेकर मुद्रा लोन योजना तक, स्वच्छ भारत मिशन से लेकर आयुष्मान भारत योजना तक, उज्ज्वला से लेकर जल जीवन मिशन तक बिहार ने विकास के हर कदम पर महत्वपूर्ण पड़ाव तय किए हैं. बिहार वासियों ने तय कर लिया है कि प्रगति के पथ पर बढ़ चले ये तेज कदम अब न रुकेंगे, न थमेंगे.''

पीएम मोदी ने कहा कि ''बिहार के युवाओं को सुविधा, सुरक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सिर्फ NDA ही दे सकता है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व निवेश बिहार में रोजगार के नए अवसर बना रहा है. मुद्रा योजना और स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत बिहार को एक लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि ''NDA ने किसानों के लिए जितना किया और कर रहा है, उतना किसी ने कभी नहीं किया. मेगा फूड पार्क, आधुनिक कोल्ड चेन, एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर्स बिहार को आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर देंगे. कृषि उत्पाद संघों की बढ़ती संख्या छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएगी, उन्हें बड़े बाजारों से जोड़ेगी. बिहार के हर जिले में ऐसे उत्पाद हैं जिनकी अपनी पहचान है. खाने-पीने की चीजें, फल-सब्जियां, पेंटिंग-हैंडीक्राफ्ट जैसी कई चीजें बिहार की पहचान से जुड़ी हैं.''

पीएम ने कहा कि ''हर बिहारी हमेशा से लोकल के लिए वोकल रहा है. NDA इस पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार का गरीब आज आश्वस्त है कि उनके ही जैसा गरीबी में पैदा हुआ पिछड़े समाज का उनका सेवक आज दिल्ली में काम कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि एक भी गरीब भूखा न सोए. कोरोना के इस कठिन समय में उन्हें मुफ्त राशन और सहायता सुनिश्चित की जा रही है.''

बिहार चुनाव: शिवानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा- क्या आपको हार का अहसास हो गया है?

पीएम मोदी ने कहा कि ''विकास का सबसे बड़ा दुश्मन भ्रष्टाचार है. यह गरीबों से उनका अधिकार छीनता है.बैंक खातों, आधार और मोबाइल को जोड़कर NDA सरकार ने गरीबों को उनका अधिकार दिया है और काली कमाई के अनेक रास्ते बंद कर दिए हैं. अब अधिकांश योजनाओं का पैसा गरीबों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर हो रहा है.''

प्रधानमंत्री ने कहा है कि ''आत्मनिर्भर बिहार में... हमारा लक्ष्य है - कानून का राज बनाए रखना. हमारा उद्देश्य है - गरीबों का कल्याण. हमारा मिशन है - युवाओं को अवसर, महिलाओं की सुरक्षा. हमारा मंत्र है - सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. जय बिहार, जय भारत!''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com