सौरभ भारद्वाज ने किया ईवीएम टेंपरिंग को लेकर ट्वीट
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा में ईवीएम जैसी मशीन की टेंपरिंग का लाइव डेमो दिखाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि ईवीएम टेंपरिंग का सबसे बड़ा सबूत मेरा दिखाया लाइव डेमो नहीं बल्कि चुनाव आयोग का भिंड़ और धौलपुर में दिखाया डेमो हैं, जहां सभी वोट बीजेपी को जा रहे थे. इससे पहले बुधवार को एनडीटीवी से खास बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैंने ईवीएम जैसी मशीन को हैक करके दिखाया था. हमारी टीम को गिरफ्तारी का डर था इसलिए हमने विधानसभा में डेमो दिया. अगर हम गिरफ्तार हो जाते तो हम जनता को ईवीएम को हैक करके दिखाने का मौका खो देते. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम चुनाव आयोग के सामने EVM हैक करके दिखा देंगे. अगर चुनाव आयोग के सामने हैक नहीं कर पाए तो जो सज़ा चुनाव आयोग देगा मंजूर होगी.
एनडीटीवी से सौरभ भारद्वाज की खास बातचीतBiggest proof of EVM tempering is nt my Demo.It was Election Commission's demo in Bhind & Dhaulpur when all votes went to BJP #EVMtampering
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) May 11, 2017
- ये मशीन EC की EVM की रेप्लिका है
- हमारी टीम को गिरफ्तारी का डर था इसलिए विधानसभा में डेमो दिया गया
- हम अगर गिरफ्तार हो जाते तो हम चुनाव आयोग का EVM हैक करने का मौका खो देते
- हमने पोलिटिकल मोटिव साधने के लिए नहीं किया
- यह इसलिए किया क्योंकि पता चले कि चुनाव जिस पर पूरा लोकतंत्र टिका है उसकी प्रक्रिया कितनी हल्की है
- चुनाव आयोग को जनता को विश्वास दिलवाने की प्रक्रिया को मजबूत करना होगा
- चुनाव आयोग का काम केवल चुनाव कराना नहीं बल्कि लोगों को भरोसा दिलाना भी है
- बीजेपी और चुनाव आयोग मिले हुए हैं
- राजौरी गार्डन के चुनाव पर कोई सवाल नहीं उठाया
- हमने बीजेपी के 2014 की जीत पर सवाल नहीं उठाया
- दिल्ली 2015 और बिहार 2015 में बीजेपी overconfident थी इसलिए टेम्पेरिंग नहीं करवाई होगी
- सच में झूठ मिलाया जाएगा तभी भरोसा किया जाएगा, चोरी और डकैती में फर्क है
- हम चुनाव आयोग के सामने EVM हैक करके दिखा देंगे
- अगर चुनाव आयोग के सामने हैक नहीं कर पाए तो जो सज़ा चुनाव आयोग देगा वह मंजूर होगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं