भोपाल:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ एएन मित्तल के घर पर छापा मारा है। साथ ही उनके होशंगाबाद के घर पर भी छापा मारा गया है। अब तक लोकायुक्त पुलिस को मित्तल के घर से 38 लाख रुपये कैश, भोपाल में 50 एकड़ जमीन, एक मकान और लाखों रुपये की कीमत के सोने और चांदी के जेवर मिले हैं।
साथ ही इसी विभाग में ऑडिटर के पद पर काम करने वाले गणेश किरार के घर भी छापा मारा गया है और किरार के घर से 10 लाख रुपये नकद मिले हैं। पता चला है कि गणेश किरार के पास भोपाल में दो बंगले और कई दुकानें हैं। गौर करने वाली बात यह है कि डॉ एएन मित्तल को हर महीने 90 हजार रुपये सैलरी मिलती है और गणेश किरार को 21 हजार रुपये।
साथ ही इसी विभाग में ऑडिटर के पद पर काम करने वाले गणेश किरार के घर भी छापा मारा गया है और किरार के घर से 10 लाख रुपये नकद मिले हैं। पता चला है कि गणेश किरार के पास भोपाल में दो बंगले और कई दुकानें हैं। गौर करने वाली बात यह है कि डॉ एएन मित्तल को हर महीने 90 हजार रुपये सैलरी मिलती है और गणेश किरार को 21 हजार रुपये।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bhopal Lokayukta Raid, करोड़पति अफसर, घूसखोर अफसर, मध्य प्रदेश में करोड़पति कर्मचारी, लोकायुक्त पुलिस, लोकायुक्त छापा, Crorepati Officer, Madhya Pradesh Lokayukta Raid