भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) विवादों के लिए 'मशहूर' हो चुकी हैं. विवादित बयानबाजी से वे कई बार अपनी पार्टी बीजेपी के लिए भी असहज स्थिति उत्पन्न कर चुकी हैं. प्रज्ञा ने एक बार फिर मुंबई आतंकी हमले (Mumbai terror attack) में 'शहीद' पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे (Hemant Karkare) को लेकर विवादित बयान दिया है. प्रज्ञा ने कुछ साल पहले कहा था कि उनके श्राप के कारण ही महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर करकरे की मौत हुई. इस बयान के कारण उन्हें और उनकी पार्टी को तीखी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. बहरहाल, प्रज्ञा के रुख में अभी भी कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने फिर कहा कि वे हेमंत करकरे को देशभक्त नहीं मानतीं.
भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बिगड़े बोल, कहा - एक वोट देकर कोई किसी को खरीद नहीं लेता
@SadhviPragya_MP first said,her curse led to ex Mah ATS chief Hemant Karkare's death in 26/11 Mumbai terror attacks now "Hemant Karkare might be a desh bhakt for some, but real desh bhakts think otherwise. @ndtvindia @ndtv pic.twitter.com/1BJRBuyFzC
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 25, 2021
मालेगांव विस्फोट मामले की आरोपी प्रज्ञा ने कहा, 'हेमंत करकरे कुछ लोगों के लिए देशभक्त हो सकते हैं लेकिन असली देशभक्त अलग सोचते हैं. उसने (करकरे) मेरे बारे में जानकारी हासिल करने के लिए मेरे आचार्य-शिक्षक (स्कूल टीचर) की अंगुलियों और पसलियों को तोड़ा. मुझे झूठे केस में फंसा गया.' वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को हराने वाली प्रज्ञा ने यह भी कहा, 'भारत में आपातकाल पहली बार 1975 में लागू किया गया था. 2008 के मालेगांव केस में जब मुझे गिरफ्तार किया गया तब ऐसी ही स्थिति थी.' गौरतलब है कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भी प्रज्ञा देशभक्त करार दे चुकी हैं. उनके इस बयान की पीएम मोदी ने भी आलोचना की थी और कहा था कि वे मन से प्रज्ञा को कभी माफ नहीं कर पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं