विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2018

भारत बंद : तेल की बढ़ती कीमतों पर राजस्‍थान के मंत्री ने जनता को दी सलाह, क्रूड का दाम बढ़ गया, तो कुछ खर्चे कम कर दें

Bharat Bandh On 10 September 2018: पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने और रुपये की कीमत कम होने के विरोध में कांग्रेस (Congress) ने आज को भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया है. कांग्रेस का दावा है कि उसे 20 विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है.

भारत बंद : तेल की बढ़ती कीमतों पर राजस्‍थान के मंत्री ने जनता को दी सलाह, क्रूड का दाम बढ़ गया, तो कुछ खर्चे कम कर दें
Bharat Bandh: पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने और रुपये की कीमत कम होने के विरोध में कांग्रेस ने आज भारत बंद बुलाया है
नई दिल्ली: आज को क्यों है भारत बंद, जानिए कौन-कौन सी पार्टियां कर रही हैं इसका समर्थन


तेल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में कांग्रेस ने बुलाया भारत बंद UPDATES

- लोगों ने स्‍वेच्‍छा से सरकार के खिलाफ भारत बंद में हिस्‍सा लिया और उसे सबक सिखाया. कम से कम अब सरकार को कीमतें कम करनी चाहिए. लेकिन वो बिल्‍कुल भी चिंतित नहीं हैं. इसलिए हम सब को लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है, यह खतरे में है : अशोक गहलोत

- कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, 'आज का भारत बंद पूरे देश में सफल रहा. कांग्रेस पार्टी ने कभी भी भारत बंद का आह्वान नहीं किया और न ही हमारा इसमें यकीन है, लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, परिस्थियां ऐसी बनीं जिसकी वजह से यह हुआ.'

- राजस्थान के मंत्री राजकुमार रिनवा का कहना है कि वर्ल्ड मार्केट में जो क्रूड (कच्चा तेल) का दाम होता है, उस हिसाब से ही (देश में पेट्रोल-डीज़ल का दाम) चलता है. सरकार कोशिश कर रही है, इतने खर्चे हैं, बाढ़ है चारों तरफ, इतनी खपत है. जनता समझती नहीं है कि क्रूड का दाम बढ़ गया, तो कुछ खर्चे कम कर दें.

- BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है, "जब कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती है, तो पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ानी होंगी, यह माइक्रो-इकोनॉमिक्स होती है, और मैं माइक्रो-इकोनॉमिक्स के पक्ष में नहीं हूं, क्योंकि इसमें सिर्फ दो लोगों (खरीदार और विक्रेता) के बारे में सोचा जाता है, लेकिन यहां पूरी अर्थव्यवस्था शामिल है, इसलिए यह मैक्रो-इकोनॉमिक्स है... मेरा मानना है कि मैक्रो-इकोनॉमिक्स के हिसाब से पेट्रोल की कीमत 40 रुपये है, और प्रधानमंत्री को पेट्रोलियम मंत्री से कहना होगा कि वह आर्थिक मामलों के मंत्री की तरह सोचें, पेट्रोलियम मंत्री की तरह नहीं, और कीमतों को इतना न बढ़ाएं कि लोग विद्रोह पर उतारू हो जाएं..."

- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, विपक्ष को 'बंद' का हक है, लेकिन क्या राजनीति हिंसा के माध्यम से होगी. उन्होंने कहा, 'भारत बंद' के नाम पर हिंसा का तांडव, मौत का खेल बंद होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि बिहार के जहानाबाद में कांग्रेस के बंद के चलते एक बच्‍ची की मौत हो गई.

 

 

 

 

 

 

 

- पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान मुंबई के परेल इलाके में भारतमाता जंक्शन नाका पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं ने दुकानों तथा कार्यालयों को जबरन बंद करवाया.
 

 

 

 

1jjv6ubg
Bharat Bandh: कांग्रेस के भारत बंद में कहां खड़ी है AAP?...तो कांग्रेस शासित इन राज्‍यों में सस्‍ता हो जाएगा पेट्रोल और डीजलVIDEO: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में कांग्रेस का 'भारत बंद'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com