
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान काले धन के जरिये चुनाव पर असर डालने की कोशिश हो रही है. ऐसा ही वाकया गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को देखने को मिला, जब एक गाड़ी से एक करोड़ के करीब नकदी पकड़ी गई. नोएडा में स्टेटिक सर्विलांस टीम और थाना सेक्टर-24 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्टेडियम चौराहा के पास से फॉर्च्यूनर कार रोक कर जांच की तो चेकिंग के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी से 99 लाख 30 हजार 500 कैश बरामद हुआ. फॉर्च्यूनर का चालक और कार सवार से पैसों के बारे में जानकारी ली गई तो यह कोई भी जानकारी नहीं दे सके. न ही रकम से संबंधित दस्तावेज पेश कर सके. स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा पकडी गई अब तक की यह पकड़ी गई सबसे बड़ी धनराशि है.
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की चुनावी सरगर्मी तेज है. ऐसे में पैसा खपाने का प्रयास भी तेज हो गया है. फ्लाइंग स्क्वायड के द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है. इस चेकिंग के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम और थाना सेक्टर-24 पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार नंबर DL10CL5201 के चालक दिल्ली निवासी अखिलेश व अरुण वासी के पास से 99 लाख 30 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है. यह थैलों में भर कर रखी गई थी. दोनों से पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके. न ही रकम से सम्बंधित दस्तावेज पेश कर सके. थाना-24 की निगरानी में नोटों की गिनती कराई जा रही है.
मुजफ्फरनगर : BJP विधायक सहित तीन प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
गौतमबुध्द नगर के एडीएम शैलेंद्र कुमार ने बताया, "इस मामले में नकदी की जानकारी आयकर विभाग के पलाश कटियार को दी गई है. विभाग के नोडल अधिकारी पता करने की कोशिश करें कि यह पैसा कहां से लाया गया और कहां पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था." विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से लगातार स्टेटिक सर्विलांस टीम की कार्रवाई जारी है. इससे पहले भी फॉर्च्यूनर गाड़ी से 25 लाख और सोमवार को चेकिंग में 5 लाख क्रेटा गाड़ी से बरामद किए जा चुके हैं.
Video : सीएम योगी की कानून व्यवस्था पर यह है युवा की राय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं