बीड:
महाराष्ट्र के बीड़ जिले में बुधवार को एक निजी अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण इन्क्यूबेटर का तापमान बढ़ने से इसमें मौजूद दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य लाभ के लिए इन्क्यूबेटर में रखा जाता है। सहायक पुलिस निरीक्षक जेके पागर ने कहा, "सात मार्च को जन्मे एक बच्चे और एक बच्ची को इन्क्यूबेटर में रखा गया था। बुधवार सुबह अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से पालनों का तापमान बढ़ गया था।" उन्होंने कहा, "बच्चों की त्वचा जल गई थी और उनकी मौत हो गई।" बीड़ जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर मजलगांव गांव के डॉक्टर मुंडे के अस्पताल में यह घटना हुई। पागर ने कहा, "हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीड, नवजात, मौत, इन्क्यूबेटर