विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

बेंगलुरु में चलती गाड़ी में चाकू की नोंक पर युवती के साथ गैंगरेप

बेंगलुरु में चलती गाड़ी में चाकू की नोंक पर युवती के साथ गैंगरेप
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक बीपीओ में काम करने वाली तक़रीबन 22 साल की एक युवती के साथ शहर की सड़कों पर घूमते एक टेम्पो ट्रैवलर में बीते शनिवार रात लगभग 10 बजे गाड़ी के ड्राईवर और कंडक्टर ने चाकू दिखाकर कथित रूप से गैंगरेप किया। फिर ऊसे दुबारा उसी बोमंहल्ली बस स्टैंड के पास छोड़ कर भाग खड़े हुए।

शनिवार रात अपना काम खत्म कर घर लौटने के लिए ये लड़की बोमनहल्ली बस स्टैंड रात तक़रीबन साढ़े नौ बजे पहुंची। बस का वो इंतज़ार कर रही थी तभी एक टेम्पो ट्रैवलर वहां आया और होसुर रोड पर बने कॉलोनियों की सवारी को आवाज़ देने लगा। इसी रोड के नज़दीक बने एक कॉलोनी में ये लड़की अपनी बहन के साथ रहती थी।

कुछ देर तक टेम्पो ट्रैवलर सही रास्ते पर चलता रहा लेकिन बाद में इसने रास्ता बदल दिया जिसपर लड़की ने विरोध किया। इस वक़्त रात के तक़रीबन सवा दस बज रहे थे। उसके विरोध पर कंडक्टर ने बड़ा सा छुरा उसे दिखा कर डराया और फिर ड्राईवर और कंडक्टर ने बारी बारी से उसके साथ बलात्कार किया। कुल मिलाकर लड़की लगभग साढ़े तीन घंटे इन दोनों के चंगुल में तड़पती रही। लगभग दो बजे के आसपास दुबारा इस लड़की को इन दोनों ने उसी बोमंहल्ली बस स्टैंड के पास इस हिदायत के साथ छोड़ दिया कि वो पुलिस में शिकायत नहीं करेगी।

पीड़ित लड़की ने फ़ौरन अपनी बहन से संपर्क किया। फिर पुलिस को सूचना दी गयी जिसने उसे एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया जहां अबतक की जानकारी के मुताबिक बलात्कार की पुष्टि हुई है।

शहर की सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के ज़रीए इस टेम्पो ट्रैवलर की तलाश की जा रही है लेकिन अबतक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
हालांकि पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है। मामला मड्डीवाला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरू, गैंगरेप, बेंगलुरू पुलिस, चलती गाड़ी में रेप, Bangalore, Gang Rape, Bangalore Police, Gangrape In Moving Traveler
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com