विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2011

बालकृष्णन के रिश्तेदारों की संपत्ति के बारे में मिली शिकायतें

New Delhi: सरकार ने सोमवार को बताया कि हाल ही में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालकृष्णन के रिश्तेदारों की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के बारे में शिकायतें मिली हैं। विधि मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने राज्यसभा में रशीद मसूद के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की गई है। मसूद ने एक अन्य प्रश्न में जानना चाहा कि क्या विधि मंत्रालय को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का वह पत्र मिला है जिसमें मद्रास उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने केंद्र के एक मंत्री द्वारा गलत तरीके से परेशान किए जाने के बारे में लिखा है। इसके लिखित जवाब में मोइली ने कहा कि उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री ने सूचित किया है कि पत्र व्यवहार से संबंधित एक सा मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष आर के चंद्रमोहन बनाम एलीफेंट जी राजेन्द्रन और अन्य शीर्षक से विचाराधीन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बालाकृष्णन, भ्रष्टचार, रिश्तेदार, शिकायत, सरकार, Balakrishnan, Corruption