यह ख़बर 17 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सांस रुकने से हुई सादिक बाचा की मौत

खास बातें

  • डॉ डेकल ने कहा, हम अभी यह नहीं बता सकते कि यह आत्महत्या थी या हत्या। रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर तैयार हो जाएगी।
चेन्नई:

संदिग्ध परिस्थितियों में कथित तौर पर आत्महत्या कर चुके पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के अहम सहयोगी सादिक बाचा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाले चिकित्सक ने गुरुवार को कहा कि बाचा की मौत श्वास रूकने से हुई। डॉ. वी डेकल ने कहा, हम अभी यह नहीं बता सकते कि यह आत्महत्या थी या हत्या। रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा, मौत श्वास रूकने के कारण हुई लेकिन इसके कारण की पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट हासिल होने से पहले तक नहीं की जा सकती। चिकित्सक ने कहा कि ऑटोप्सी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। चिकित्सकों के एक दल ने सरकारी रोयापेट्टा अस्पताल में करीब तीन घंटे ऑटोप्सी की। इस प्रक्रिया की शुरुआत सुबह करीब 10 बजे हुई। जहां पोस्टमार्टम हो रहा था वहां स्थिति तब तनावपूर्ण हो गयी जब बाचा के रिश्तेदारों ने मीडिया के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने रिश्तेदारों को शांत कराया। शव को बाद में बाचा के रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। उन्हें संभवत: उनके पैतृक नगर पेराम्बलूर में दफनाया जायेगा। ग्रीन हाउस प्रमोटर्स के 38 वर्षीय प्रबंध निदेशक बाचा को दक्षिण चेन्नई के तेयनामपेट स्थित उनके घर के बेडरूम में छत से लटका पाया गया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com