Coronavirus News: योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने दुनियाभर में कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रसार के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया. योगगुरु ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चीन का 'राजनीतिक और आर्थिक रूप से' बहिष्कार करना चाहिए. चीन पर निशाना साधते हुए बाबा रामदेव ने ट्वीट किया और लिखा कि भारत को इसके लिए कूटनीतिक पहल करनी चाहिए. बाबा रामदेव ने ट्वीट किया, 'सचमुच चीन ने अमानवीय, अनैतिक और सारे विश्व को घोर संकट में डालने का कृत्य किया है. इसके लिए विश्व समुदाय द्वारा चीन को राजनैतिक और आर्थिक दण्ड दिया जाना चाहिए और इसका राजनैतिक और आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए. दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र भारत को कूटनीतिक पहल करनी चाहिए.
बता दें कि पिछले साल के अंत में चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोवायरस से दुनियाभर में 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. अमेरिका जैसे देशों ने चीन पर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में घातक वायरस फैलना का आरोप लगाया है. भारत कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी.
उधर, देश में देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में अबतक कोरोनावायरस से 83 लोगों की मौत हो चुकी है और 3577 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. देश में बीते 24 घंटे में Coronavirus के 505 मरीज सामने आए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 275 है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
VIDEO: बाबा रामदेव ने बताए 'कोरोना' से बचाव के तरीके
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं