विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2011

नींबू पानी और शहद लेंगे बाबा रामदेव

हरिद्वार: भ्रष्टाचार तथा काले धन के खिलाफ अनशन के छठे दिन गुरुवार को स्वास्थ्य में गिरावट के बाद डॉक्टरों की सलाह पर योग गुरु बाबा रामदेव नींबू पानी और शहद लेने के लिए तैयार हो गए, लेकिन उन्होंने ग्लूकोज लेने से मना कर दिया। हरिद्वार के जिलाधिकारी आर. मिनाक्षी सुंदरम ने संवाददाताओं से बताया, "हमने उनसे ग्लूकोज लेने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। काफी देर आश्वस्त करने के बाद हालांकि वह नींबू पानी और शहद लेने के लिए तैयार हो गए। शहद से उनके शरीर को आवश्यक मात्रा में ग्लूकोज मिलेगा। वह गुरुवार शाम से ही इसे लेना शुरू कर देंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नींबू, पानी, शहद, बाबा रामदेव