विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2023

नींबू का रस ही नहीं बल्कि पत्तियां भी हैं बहुत लाभकारी, यहां जानिए कैसे

Lemon leaves benefits : नींबू की पत्तियों में कई विटामिन और खनिज होते हैं, जिसके कई हेल्थ बेनेफिट्स होते हैं.

नींबू का रस ही नहीं बल्कि पत्तियां भी हैं बहुत लाभकारी, यहां जानिए कैसे
Lemon leaves : वहीं, नींबू की पत्तियों की खूशबू आपको माइग्रेन दर्द से राहत दिला सकती है.

Lemon leaves : नींबू सबसे फायदेमंद फलों में से एक है. इसके औषधीय गुण कई बीमारियों में लाभ पहुंचाते हैं. सिर्फ नींबू का रस ही नहीं बल्कि पत्तियां भी बहुत लाभकारी होती हैं. इन पत्तियों में एक तेल होता हैं, जो नींबू को सुगंधित बनाती हैं. नींबू की पत्तियों में कई विटामिन और खनिज होते हैं, जिसके कई हेल्थ बेनेफिट्स (Health benefits) होते हैं. इस आर्टिकल में हम नींबू की पत्तियों (nibu ke patti) के कुछ स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानेंगे. 

नींबू की पत्तियों के लाभ

- इसके अलावा, नींबू की पत्तियों का उपयोग विभिन्न प्रकार के संक्रमणों के इलाज और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए हर्बल मेडिसीन में किया जाता रहा है.

क्या आंखों से धुंधला दिखना शुरू हो गया है तो करिए ये 3 योगासन, 1 महीने में साफ आने लगेगा नजर

- नींबू की पत्तियों में विटामिन सी होता है, जो घाव भरने और डैमेज टिश्यू की मरम्मत के लिए जरूरी है. यह मुंहासे या एक्जिमा या सोरायसिस (psoriasis) जैसी त्वचा स्थितियों (skin problem) के कारण होने वाले दाग-धब्बों (acne spot) से लड़ते हुए आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है.

- वहीं, नींबू की पत्तियों की खूशबू आपको माइग्रेन दर्द से राहत दिला सकती है. साथ ही यह पत्तियां आपके तनाव को कम करने का भी काम करती हैं. तो इस लिहाज से भी यह पत्तियां बहुत लाभकारी हैं.

- नींबू की पत्तियों में उच्च एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो गठिया के लिए एक प्रभावी उपचार के रूप में काम करते हैं. नींबू की पत्तियों में पाए जाने वाला तेल एनाल्जेसिक के रूप में कार्य करते हैं, जो सूजन को कम करते हुए गठिया के कारण होने वाले दर्द से राहत दिलाते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestyle, Lemon Leaves Benefits, नींबू की पत्तियों के लाभ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com