विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2011

सवालों से घिरे बाबा के समर्थक डटे रहे उनके साथ

नई दिल्ली: कालेधन के मुद्दे पर सरकार के साथ कथित तौर पर पहले ही समझौते को लेकर सवालों में बाबा रामदेव के घिरने के बावजूद रामलीला मैदान में एकत्र उनके समर्थक उनके साथ पूरी तरह डटे रहे। महाराष्ट्र से आए शिरीष कामटे ने कहा कि हमें बाबा पर पूरा भरोसा है कि निश्चित तौर पर सरकार अपने आप को घिरता देखकर किसी भी तरह बाबा के आंदोलन को दबाकर अफवाहें फैलाने के प्रयास में है। राजस्थान से आई भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की एक कार्यकर्ता ने कहा कि चाहे जितनी ऐसी खबरें आएं हम भरोसा नहीं करेंगे और बाबा के साथ मांगें पूरी होने तक रामलीला मैदान में डटे रहेंगे। बाबा रामदेव ने मौजूद लोगों से यह भी कहा कि हमने 30 जून तक रामलीला मैदान बुक करा रखा है और हम अपने अनशन से मांगें पूरी होने तक पीछे हटने वाले नहीं है। रात करीब नौ बजे बाबा ने अनशन में शामिल सभी लोगों को जलपान कर सोने के लिए कहा और पंडाल में ही डेरा डाले लोग सोने के इंतजाम में लग गये। इस दौरान गायक मनोज तिवारी देशभक्ति के गीतों और भजनों से लोगों का मनोरंजन करते रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सवाल, रामदेव, समर्थक