क्या आप खुद को मैथ्स का जीनियस मानते हैं और मैथ्स के सवालों को हल करने में आपको मजा आता है. आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही सवाल खूब वायरल हो रहे हैं, लोग बड़ी ही दिसचस्पी लेकर ऐसे सवालों को हल भी करते हैं. आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो हाल में इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ एक पजल हम लेकर आए हैं, जिसका हल ढूंढने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. अगर आप खुद को मैथ्स का एक्सपर्ट समझते हैं, तो इस पहेली को सुलझा कर बताएं. इस पहेली में आपको कुछ मिसिंग नंबर्स ढूंढने हैं.
यहां देखें पोस्ट
पजल देख घूम गया लोगों का सिर
इंस्टाग्राम पर mathequiz नाम के अकाउंट से इस Puzzle को शेयर किया गया है. प्रश्न में आपको मिसिंग नंबर पता करना है. सवाल है कि, ‘अगर 2x6= 4, 4x7=1, 8x3=1 तो 5x5 क्या है?' क्या आप इस पहेली को सुलझा पाएंगे? सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे सुलझाने की कोशिश भी की और कंफ्यूज भी हुए. इस पजल ने सभी का सिर घूमा दिया. हालांकि, कुछ लोग इसका हल निकालने में कामयाब भी रहे.
ऐसे सुलझेगी पहेली
यह पहेली कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई थी. शेयर किए जाने के बाद से इसे कई लोगों ने लाइक किया है. अगर आप इस पजल का जवाब ढूंढ चुके हैं तो ठीक हैं, नहीं तो हम आपके लिए जवाब लेकर आए हैं.
यहां है जवाब
जवाब है..
2+6+4=12
4+1+7=12
8+3+1=12
5+5+2=12
ये भी देखें- 'ब्लैक लुक' में एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Math's Puzzle, Viral Puzzle, गणित का सवाल, सवाल का जवाब, Challenging Math Puzzle, Math Puzzle, Math Puzzle Two Answers, Math Puzzles And Questions, Puzzle, Question, Question Asked In Exam, Question In English, Challenging Questions, Math Puzzle Below, Viral, Trending