हैदराबाद:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुरादाबाद से सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन के बेटे अयाजुद्दीन की हालत दूसरे दिन भी बहुत गंभीर बनी हुई है। वह सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया था। अयाजुद्दीन का उपचार यहां जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल की ओर से पूर्वाह्न 11 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, रोगी (अयाजुद्दीन) की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है और फिलहाल वह वेंटिलेटर पर हैं। उनके कई अंग काम नहीं कर रहे और दवाओं तथा अन्य उपचार की मदद से शरीर की जरूरी क्रियाओं को संचालित किया जा रहा है। 19 वर्षीय अयाजुद्दीन रविवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया था। डॉक्टरों का विशेष दल उसे अच्छे से अच्छा उपचार प्रदान करने के लिहाज से पू0रे समय लगा हुआ है। लंदन से तड़के यहां पहुंचे अजहरुद्दीन अपने परिजनों के साथ अस्पताल में मौजूद हैं। रविवार को हुई दुर्घटना में अयाजुद्दीन को जहां गंभीर चोट आईं वहीं उसके रिश्ते के भाई अजमान (16) की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार हादसा बाहरी रिंग रोड पर पुप्पलगुडा टोल गेट के पास कल सुबह करीब नौ बजे हुआ, जब अयाजुद्दीन की सुजुकी स्पोर्ट्स बाइक फिसल गई। अयाजुद्दीन की मां नौरीन हैं जो अजहर की पहली पत्नी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजहरुद्दीन, बेटा, दुर्घटना, गंभीर हालत