विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2019

अयोध्या विवाद : निर्मोही अखाड़ा ने मध्यस्थता आदेश को संशोधित करने के लिए SC में याचिका दायर की

अयोध्या विवाद में निर्मोही अखाड़ा ने मध्यस्थता आदेश को संशोधित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

अयोध्या विवाद : निर्मोही अखाड़ा ने मध्यस्थता आदेश को संशोधित करने के लिए SC में याचिका दायर की
निर्मोही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
नई दिल्ली:

अयोध्या विवाद में निर्मोही अखाड़ा ने मध्यस्थता आदेश को संशोधित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और जजों की नियुक्ति की मांग की. याचिका में कहा गया है कि मध्यस्थता को एक "तटस्थ स्थान" पर स्थानांतरित कर दिया जाए और फ़ैज़ाबाद से बाहर ले जाया जाए. राम मंदिर / बाबरी मस्जिद भूमि मामले में मध्यस्थता के लिए आमंत्रित किए जा रहे 25 से अधिक दलों को बुलाने पर कहा है कि इसके लिए केवल दावेदार- अखाडा और सुन्नी वक्फ बोर्ड को ही मध्यस्थता का हिस्सा होना चाहिए.

राम मंदिर पर योगी आदित्यनाथ बोले, रामजन्मभूमि का दावा कभी नहीं छोड़ेंगे हिंदू

याचिका में कहा गया है कि मध्यस्थता पैनल पर दो और जजों  को नियुक्त किया जाए ताकि वे मध्यस्थता को "तटस्थ" बना सकें. सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए रिटायर्ड जज जस्टिस FMI कलीफुल्ला, श्री श्री रविशंकर और  वकील पंचू को नियुक्त किया है. निर्मोही अखाड़ा ने अपनी अर्जी में ये भी मांग की है कि मध्यस्थता की जगह फैज़ाबाद से बदल कर कहीं और कि जाए. मध्यस्थता दिल्ली या किसी प्राकृतिक जगह पर की जाए, जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हो.याचिका में कहा गया है कि अगर कोई समझौता हो सकता है तो वो निर्मोही अखाडा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के बीच ही हो सकता है. 

वीडियो- अयोध्या केस में जानिए क्यों होगा मध्यस्थता से फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com