
नागरिक उड्डयन मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का औचक निरक्षण किया। करीब तीन घंटे तक हवाई अड्डे पर रहे महेश शर्मा एयर इंडिया के दफ्तर और हैंगर में गए।
शर्मा ने वहां के खराब हालत पर गहरी नाराजगी जताई। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है। वहां पर मौजूद एयर इंडिया कर्मचारियों को उड्डयन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि ना तो एयर इंडिया को डूबने दिया जायेगा और ना ही इसको प्राइवेटाइज किया जाएगी। डॉक्टर शर्मा के मुताबिक मई के महीने तक एयर इंडिया की खस्ता हालत काफी हद तक ठीक हो जाएगी।
गौरतलब है कि फिलहाल एयर इंडिया 5000 हजार करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है। एयर इंडिया के विमान ऑन टाइम है, और आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि पिछले शनिवार को दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान, जिसे दोपहर दो बजे जाना था वो रविवार को रात दस बजे गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं