औरंगाबाद : डीएम (बाएं) ने दलित महिला रसोइए के हाथ का खाना खाया...
औरंगाबाद:
रसोइए के पद पर कार्यरत एक दलित महिला का अचानक विधवा हो जाना उस वक्त अभिशाप बन गया जब स्कूल के प्रिसिंपल ने विधवा के हाथ से बना खाने तथा बच्चों को खिलाने से न सिर्फ इन्कार कर दिया बल्कि रसोइए के पद से ही उसे हटा दिया।
घटना औरंगाबाद के रफीगंज थाना के बटुरा स्थित मिडिल स्कूल की है। यह मामला भी ऐसे ही अन्य मामलों की तरह ही दब जाता या फिर दबा दिया जाता यदि पीड़ित महिला ने डीएम कंवल तनुज के पास गुहार नहीं लगाई होती। डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और खुद इसकी जांच करने बटुरा पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित महिला रसोइया, आरोपी हेडमास्टर, स्कूल के छात्रों तथा ग्रामीणों से अलग अलग बात की। मामले की तह तक जाने के बाद उन्होंने ये आरोप सही पाए।
डीएम ने तत्काल प्रभाव से हेडमास्टर को निलंबित करते हुए उस पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है जबकि हटाई गईं रसोइए उर्मिला कुंवर को फिर से स्कूल में बहाल कर दिया है। इतना ही नहीं, समाज में एक स्वस्थ संदेश भेजने की नीयत से उन्होंने पीड़ित के हाथ से बने भोजन को स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भरपेट खाया भी।
घटना औरंगाबाद के रफीगंज थाना के बटुरा स्थित मिडिल स्कूल की है। यह मामला भी ऐसे ही अन्य मामलों की तरह ही दब जाता या फिर दबा दिया जाता यदि पीड़ित महिला ने डीएम कंवल तनुज के पास गुहार नहीं लगाई होती। डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और खुद इसकी जांच करने बटुरा पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित महिला रसोइया, आरोपी हेडमास्टर, स्कूल के छात्रों तथा ग्रामीणों से अलग अलग बात की। मामले की तह तक जाने के बाद उन्होंने ये आरोप सही पाए।
डीएम ने तत्काल प्रभाव से हेडमास्टर को निलंबित करते हुए उस पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है जबकि हटाई गईं रसोइए उर्मिला कुंवर को फिर से स्कूल में बहाल कर दिया है। इतना ही नहीं, समाज में एक स्वस्थ संदेश भेजने की नीयत से उन्होंने पीड़ित के हाथ से बने भोजन को स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भरपेट खाया भी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दलित अत्याचार, दलित विधवा रसोइया, दलित विधवा, औरंगाबाद, Aurangabad, Dalit Woman Cook, Dalit Atrocities, DM Kanwal Tanuj