हिसार के बरवाला में सतलोक आश्रम से रामपाल की गिरफ्तारी से जुड़ी पुलिसिया कार्रवाई में घायल हुए पत्रकार विकास चंद्रा की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस घटना में घायल अन्य चार पत्रकारों ने घटना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है। पत्रकारों ने मामले की जांच कराने और मुआवजे देने के लिए यह अपील की है।
अपनी अपील में पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर पुलिस द्वारा हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान एक टीवी पत्रकार को गोली मार दी गई।
हिसार में बिना किसी वजह के पुलिस ने मीडियावालों पर लाठी चार्ज किया, जिसमें कई पत्रकार घायल हो गए और कई कैमरे और कीमती सामान टूट गए।
अपील में कोर्ट से अपेक्षा की गई है कि मीडिया के लिए गाइड लाइंस तैयार हों, जिससे कि मीडिया ऐसी घटनाओं में निशाना न बने।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं