विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2014

पार्टी के लोग मुझे 'बाहरी' मानकर हमला करते हैं : शशि थरूर ने एनडीटीवी से कहा

पार्टी के लोग मुझे 'बाहरी' मानकर हमला करते हैं : शशि थरूर ने एनडीटीवी से कहा
नई दिल्ली:

तिरुअनंतपुरम में एनडीटीवी से बात करते हुए कांग्रेस नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें 'पार्टी में बाहरी व्यक्ति के रूप में' देखा जाता है, और पार्टी की केरल इकाई के जो लोग उन्हें कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के लिए दंडित किए जाने की मांग कर रहे हैं, उन्होंने न उनकी टिप्पणी को समझा है, और न ही उनसे बात करने की कोशिश की है।

16वीं लोकसभा के लिए इसी वर्ष मई में हुए चुनावों में कांग्रेस के संसद में पहुंचे कुल 44 सदस्यों में से एक शशि थरूर ने कहा, "शायद इस बात को हज़म करने में उन्हें दिक्कत होती है कि मैं कौन हूं, और खुद को कैसे रखता हूं... मेरे द्वारा की गई मोदी की आलोचना उनकी तारीफ से कहीं ज़्यादा है, क्योंकि राजनीति में कोई अंतर समझता ही नहीं।"

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को केरल में कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ बंद करने या अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने के लिए कहे जाने के एक ही दिन बाद ही कांग्रेस के एक दैनिक ने उन पर हमला बोलते हुए संगठन के प्रति उनकी वफादारी पर संदेह जताया है।

कांग्रेस दैनिक ‘वीक्षणम’ में लिखे कटाक्षपूर्ण संपादकीय में किसी का नाम लिया बिना कहा गया है कि जो लोग सोशल मीडिया के जरिये मोदी को ‘प्रेम पत्र’ लिखते हैं और संपादकीय पन्नों पर खुशामद से भरे लेख लिखते हैं, उनकी वफादारी पर संदेह किया जाएगा।

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शशि थरूर, नरेंद्र मोदी की प्रशंसा, कांग्रेस, Shashi Tharoor, Congress Daily, PM Narendra Modi