
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर के दौरे पर हैं
राहुल धौलपुर के मनिया में रोड शो करेंगे
भरतपुर के बयाना में भी उनका कार्यक्रम है
'महागठबंधन' में दिखी दरार : अखिलेश का ऑफर - कांग्रेस से टिकट न मिले, तो सपा में आइए
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आज को धौलपुर पहुंचेंगे. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि गांधी मंगलवार सुबह धौलपुर पहुंचेंगे जहां मनिया में पहली बैठक के बाद बाडी, बसेडी, बयाना और वैर में लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरे पर गांधी राज्य के तीन जिलों धौलपुर, भरतपुर और दौसा को कवर करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का रात्रि विश्राम महुआ में होगा और बुधवार को वह जयपुर में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बुधवार दोपहर को गांधी बीकानेर जायेंगे जहां वह एक बड़ी संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे.
साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को 2019 का चुनाव उन्नाव से लड़ने की दी चुनौती, कहा- चुनाव हारा तो
राहुल का रोड शो
- 163 किलोमीटर का रोड शो
- धौलपुर से भरतपुर तक रोड शो
- मानिया से रोड शो की शुरुआत
- रोड शो के दौरान 6 जनसभा
- बस से राहुल गांधी करेंगे यात्रा
- 6 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी यात्रा
पीएम मोदी के कर्नाटक से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर येदियुरप्पा ने दिया ये बयान
वहीं हाल ही में किए गए दो सर्वेक्षणों पर यदि यकीन किया जाए तो राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बीजेपी को बेदखल कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो राज्य में करीब दो दशकों से जारी सत्ताधारी दल की विधानसभा चुनाव में पराजय की परंपरा बरकरार रह सकती है. एबीपी न्यूज-सी.वोटर तथा सी फोर के सर्वे में, राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर लगभग 50 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है. सर्वेक्षण के अनुसार, 200 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 142 सीटें जीतने की उम्मीद है जबकि भाजपा के खाते में 124 से 138 सीटें जाएंगी. मुख्यमंत्री पद के लिये 36 फीसदी मतदाताओं की पसंद के साथ, कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट सबसे आगे हैं. वसुंधरा राजे 27 फीसदी मतदाताओं की पसंद हैं जबकि कांग्रेस नेता अशोक गहलोत को 24 फीसदी मतदाता मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. इस सर्वेक्षण के मुताबिक, राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कड़ी सत्ता विरोधी लहर का सामना करना होगा.
VIDEO: राजस्थान में राहुल गांधी का रोड शो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं