'बापू' के बजाय जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही कांग्रेस, देश को तबाह कर देगी: शिवराज सिंह

शिवराज ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत को उत्तर और दक्षिण में ‘‘विभाजित कर’’ रहे हैं और वह असम में भी विभिन्न जनजातियों और समुदायों के बीच मतभेद पैदा करके इसी प्रकार की राजनीति कर रहे हैं.

'बापू' के बजाय जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही कांग्रेस, देश को तबाह कर देगी: शिवराज सिंह

शिवराज ने आरोप लगाया, राहुल गांधी भारत को उत्तर और दक्षिण में ‘‘विभाजित कर’’ रहे हैं

खास बातें

  • कहा, पूर्वोत्तर राज्यों में विकास में नाकाम रही कांग्रेस
  • कांग्रेस ने 55 साल असम में शासन किया, लेकिन क्या दिया?
  • भारत को उत्तर और दक्षिण भारत में बांट रहे राहुल गांधी
नहरकटिया (असम):

Assam Assembly Elections 2021: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi ) के बजाए ‘‘जिन्ना के पदचिह्नों'' पर चल रही है और वह देश को ‘‘तबाह'' कर देगी. भाजपा नेता ने असम में डिब्रूगढ़ जिले (Assam's Dibrugarh district) के नहरकटिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस आजादी के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में विकास कार्य करने में असफल रही है. चौहान ने विपक्षी दल के असम में एआईयूडीएफ, पश्चिम बंगाल में आईएसएफ और केरल में आईयूएमएल के साथ गठबंधन का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस महात्मा गांधी के पदचिह्नों पर नहीं चल रही. कांग्रेस और राहुल जिन्ना के नक्शेकदमों पर चल रहे हैं और जिन्ना के कदम असम और भारत को तबाह कर देंगे.''

''लोगों का दर्द ज्‍यादा बड़ा....'': व्‍हीलचेयर पर रैली को संबोधित करते हुए बोलीं ममता बनर्जी

शिवराज ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत को उत्तर और दक्षिण में ‘‘विभाजित कर'' रहे हैं और वह असम में भी विभिन्न जनजातियों और समुदायों के बीच मतभेद पैदा करके इसी प्रकार की राजनीति कर रहे हैं.चौहान ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने 55 साल असम में शासन संभाला, लेकिन उसने क्या दिया?'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘असम को लचित बोरफुकन (अहोम योद्धा) की बहादुरी के कारण मुगल भी नहीं हरा सके, लेकिन (पूर्व प्रधानमंत्रियों) इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने राज्य को केवल घुसपैठ, हिंसा, आतंकवाद, विरोध प्रदर्शन, भूख और बेरोजगारी दी.''

अब शिवराज सिंह चौहान भी बोले 'पावरी हो रही है', जानें क्या है मामला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने दावा किया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में कांग्रेस ‘‘इतिहास बन जाएगी''.
 इस चुनावी रैली में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे.नहरकटिया में 27 मार्च को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा. चौहान यहां भाजपा उम्मीदवार तरंगा गोगोई के लिए प्रचार कर रहे थे.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)